जानिए आखिर घोषणा के 48 घंटे बाद भी यूपी कांग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी क्यों है खाली
लखनऊ. सवाल तो लाख टके का है. यूपी कांग्रेस कमेटी में कार्यकर्ताओं की भीड़ है लेकिन उन्हें अभी तक अपने अगुआ का दर्शनलाभ नहीं मिल पाया है. कांग्रेसियों का कई महीनों का इंतजार खत्म हुआ और नई कांग्रेस कमेटी का गठन 7 अक्टूबर की शाम को कर दिया गया. तब से लेकर ये खबर लिखे जाने तक 48 घंटे का समय बीत चुका है लेकिन, सभी की जुबान पर एक ही सवाल है. आखिर अभी तक प्रदेश अध्यक्ष (State President) बने अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) ने चार्ज क्यों नहीं लिया? लल्लू प्रदेश अध्यक्ष बनाये जायेंगे इसकी चर्चा तो लम्बे समय से थी लेकिन घोषणा के बाद भी कुर्सी संभालने में इतनी देरी क्यों? ये किसी की समझ में नहीं आ रहा है. इसका जवाब खुद अजय कुमार लल्लू ने दिया है......
फोटो - http://v.duta.us/ZCMJGwAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/8Ymu7gAA