जनप्रतिनिधियों व लोगों ने उठाया सफाई का बीड़ा, अभियान चलाकार बाजार की सफाई की
|
Tonknews
अलीगढ़.कस्बे में ग्राम पंचायत में कार्यरत सफाईकर्मियों की ओर से करीब 10 दिन से हड़ताल पर होने के कारण बाजार सहित गली-मोहल्लों में कचरे के ढेर लग गए। इस पर मंगलवार को विजयादशमी पर्व को लेकर ग्राम पंचायत अलीगढ़ सरपंच सहित वार्ड पंचों व कस्बेवासियों आदि ने सफाई अभियान चलाया।
इसके तहत सरपंच के नेतृत्व में पंचायत के वार्ड पंच जाकिर खान, शंकर सैनी व कस्बे के नागरिक हनुमान प्रसाद माहुर, कृष्णानन्द सोनी, सोहन खंगार, मेहमूद खान, सहायक पंचायत कार्मिक धीरज शर्मा आदि ने बालाकिला चोराहा से सदर बाजार, मुख्य बाजार होते हुए लालचौक सब्जी मण्डी चौराहे तक रास्तों व दुकानों के बाहर लगे गंदगी व कचरे के ढेरों को हटाया।...
फोटो - http://v.duta.us/YSaiewAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/9YxVxgAA