जन्म के तुरंत बाद होगी बच्चे की मानसिक और शारीरिक जांच, सेक्टर-30 में खोला गया डीईआईसी सेंटर
जिला अस्पताल में नवजात के जन्म पर सबसे पहले उसकी शारीरिक और मानसिक जांच की जाएगी। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उसका इलाज कराया जाएगा। इसके बाद ही नवजात को डिस्चार्ज किया जाएगा। इसके लिए जिला अस्पताल में डीईआईसी सेंटर खोला गया है। इस सेंटर में निजी अस्पताल में जन्म लेने वाले बच्चों की भी जांच निशुल्क की जाएगी।
सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में प्रतिदिन 20 से अधिक नवजात शिशु जन्म लेते हैं। मां और बच्चे को 24 घंटे में ही अस्पताल से घर भेज दिया जाता है। बच्चों की ठीक से जांच नहीं की जाती। इस वजह से अक्सर माता पिता, बच्चे में कई तरह की बीमारियों की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचते हैं। इस प्रकार की दिक्कतों का समाधान करने के लिए जिला अस्पताल में डीईआईसी सेंटर खोला गया है।...
फोटो - http://v.duta.us/u5k-DgAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/OMenoAAA