जयकारों से गूंजा आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी
मेहंदीपुर बालाजी. पूर्वी राजस्थान के सबसे बड़े धार्मिक स्थल मेहंदीपुर बालाजी में दशहरे पर लक्खी मेले के चलते मंगलवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। यहां लाखो श्रद्धालुओं ने बालाजी के दर्शन किए। दशहरे पर बालाजी की स्वयंभू प्रतिमा को पंचामृत से स्नान कराकर सोने का चोला चढ़ाया व छप्पन भोग की झांकी सजाई। सुबह बालाजी की आरती में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इस दौरान बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए।
Mehandipur Balaji echoed with joy
महंत किशोरपुरी के सानिध्य में श्रद्धालुओं को बालाजी मंदिर ट्रस्ट द्वारा भोग प्रसादी बांटी गई। श्रद्धालुओं के लिए पेयजल व भंडारे की व्यवस्था लगातार जारी है। लक्खी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को महंत किशोरपुरी ने आशीर्वाद दिया। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए करौली व दौसा पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की है। लक्खी मेले में केसरिया ध्वज लहराते हुए पदयात्रियों के जत्थे कई दिन पहले आना शुरू हो गए थे।...
फोटो - http://v.duta.us/KJSGhQAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/7hCmHwAA