जय श्रीराम... के उद्घोष के बीच रावण का दहन
सांवेर । असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक विजयादशमी का त्योहार मंगलवार को सांवेर में भी खुशनुमा माहौल में धूमधाम से मनाया गया। दशहरा मैदान मंडी प्रांगण में 51 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन जय-जय श्रीराम के उद्घोष के साथ किया गया। इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी और कनिष्ठों ने अपने वरिष्ठों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। रोज-रोज हो रही अनचाही बारिश मंगलवार को नहीं हुई और मौसम खुला-खुला और खुशनुमा रहा तो असत्य पर सत्य की विजय के पर्व दशहरा का उत्साह और बढ़ गया। विजयादशमी पर दोपहर बाद बैंड-बाजे के साथ परंपरागत जुलूस की शुरुआत हुई। जुलूस में हर साल की तरह श्रीराम, लक्ष्मण व हनुमान की झांकी शामिल थी, जिसे केसरीपुरा के केसरिया ग्रुप ने बनाया था। चल समारोह में रमेश भोले की अगुवाई में खेड़ापति व्यायामशाला के विजय गौड़ व यशवंतराव घाडग़े व जयनारायण गौड़ की अगुवाई में मां चामुंडा व्यायामशाला, उस्ताद पुरुषोतम ओस्तवाल और रम्मू धनेरिया की अगुवाई में केसरीपुरा की व्यायामशाला के युवा शस्त्रकला का प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे। मेन तिराहे पर मंच से अखाड़ों के उस्तादों का साफा बांधकर सम्मान किया गया।...
फोटो - http://v.duta.us/Wf_KtAAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/usuN6gAA