जोरावर नगर में श्री जगदम्बा माताजी का मनाया पाटोत्सव
श्रीमाधोपुर. हल्के के ग्राम जोरावर नगर में मंगलवार को श्रीजगदम्बा माताजी का 36वां पाटोत्सव मनाया गया। मंदिर महन्त पं. पंचानंद शर्मा ने बताया कि छत्तीस वर्ष पूर्व गाँव के ही ठाकुर सज्जन सिंह शेखावत ने श्रीजगदम्बा माताजी मन्दिर की स्थापना करवाई थी तब से आज तक अनव्रत रूप से पूजा-पाठ ठाकुर सज्जन सिंह द्वारा करवाई जाती हैं।
यहाँ हर नवरात्रों में विशेष हवन-पूजन एवं कन्या भोज करवाया जाता है।
मंगलवार को नवरात्रा उत्थापन पर गाजे बाजे घोडिय़ाँ एवं शाही लवाजमे के साथ श्रीजगदम्बा माताजी की सवारी निकाली गई, जो मंदिर से रवाना होकर नगर परिक्रमा की शोभयात्रा में ग्राम के लोगों ने भाग लिया। पदयात्रा के वापस मंदिर पहुंचने पर आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।...
फोटो - http://v.duta.us/k2J8bAAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/Lp9UzAAA