जौलजीबी के लोगों ने बीएसएनएल के खिलाफ प्रदर्शन किया
जौलजीबी में पिछले 8 दिन से बीएसएनएल की सेवा के काम न करने के विरोध में लोगों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र धर्मशक्तू के नेतृत्व प्रदर्शन किया
व्यापार मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में एकत्र लोगों ने बीएसएनएल के खिलाफ नारेबाजी की। व्यापार मंडल अध्यक्ष का कहना था कि एक अक्तूबर से जौलजीबी में बीएसएनएल की संचार सेवा काम नहीं कर रही है। फोन सेवा ठप होने से लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र की पांच हजार की आबादी संचार सेवा भंग होने से परेशान हो गई है। कहा कि कंपनी के अधिकारी संसाधनों की कमी का हवाला देकर पल्ला झाड़ रहे हैं। कहा कि बीएसएनएल की अव्यवस्था के खिलाफ लोगों को लामबंद कर आंदोलन छेड़ा जाएगा। प्रदर्शन में शैलेश पाल, भरत कन्याल, अशोक फिरमाल, विजय दताल आदि शामिल थे।...
फोटो - http://v.duta.us/R1N7MAAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/LeA4LgAA