जिले के खिलाड़ी शिवपुरी में दिखाएंगे जौहर
मंडला. शालेय खेलकूद कैलेंडर के अनुसार, 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक राज्य स्तरीय जूनियर एवं मिनी हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन शिवपुरी में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में जिले से आयु वर्ग 14-बालिका में सिमरन डोंगसरे, आस्था यादव, नमामि हरदहा एवं आयु वर्ग 14- बालक में ऐश्वर्य सिंह, अनमोल साहू, असीम खान, हर्ष बैरागी, अर्पित पदम एवं कपिल परते का चयन किया गया है।
चयनित खिलाडिय़ों को जिला शिक्षा अधिकारी निर्मला पटले, जिला खेल प्रभारी केके झारिया, खेल एवं युवा कल्याण विभाग अधिकारी रविंद्र ठाकुर, हैंडबॉल कोच सोना दुबे एवं सभी स्कूलों के प्राचार्य तथा खेलप्र्रेमियों ने शुभकामनाएं दी हैं।
राष्ट्रीय तीरंदाजी टीम में 6 खिलाडिय़ों का चयन...
फोटो - http://v.duta.us/WGRG3gAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/E2FAVAAA