जिले की छह विधानसभा सीटों पर 10.71 लाख वोटर चुनेंगे विधायक
सोनीपत। विधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ी हुई है। जहां प्रत्याशी चुनाव प्रचार करके वोटरों को अपने पक्ष में करने में जुटे हैं, वहीं चुनाव कराने के लिए अधिकारी भी दिन-रात लगे हुए हैं। इसके लिए सबसे जरूरी वोटरों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है। जिसके आधार पर विधानसभा चुनाव में वोट डाले जाएंगे। अब जिले की छह विधानसभा सीटों पर 10 लाख 71 हजार 533 वोटर विधायकों को चुनेंगे। निर्वाचन विभाग के अधिकारियों ने वोट बनाने के साथ ही काटने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद इस फाइनल लिस्ट को जारी किया।
जहां लोकसभा चुनाव में जिले में 10 लाख 14 हजार 689 वोटर थे, वहीं निर्वाचन विभाग ने उसके बाद वोटर लिस्ट के पुर्ननिरीक्षण का अभियान चलाया था। जिसके बाद 27 अगस्त के आधार पर एक लिस्ट जारी की गई थी, जिसमें बढ़कर 10 लाख 67 हजार 323 वोटर हो गए थे। इस तरह चार महीने में 52634 वोटर बढ़ गए थे। लेकिन उसके बाद भी वोट बनाने का काम चल रहा था। जिससे चुनाव से ठीक पहले फाइनल लिस्ट जारी की जा सके। उसके तहत ही निर्वाचन विभाग के अधिकारियों ने विधानसभा चुनाव के लिए फाइनल लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें 10 लाख 71 हजार 533 वोटर हैं और 27 अगस्त के आधार पर जारी की गई लिस्ट को देखते हुए 4210 वोटर नए बढ़े हैं।...
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/KIy4RQAA