जिले को मिले 104 पुलिसकर्मी, 50 की अब भी कमी
चूरू. कांस्टेबलों की कमी से जूझ रहे जिला पुलिस के लिए राहत देने वाली बात यह है कि जल्दी ही नए रंगरूट मिल जाएंगे। पुलिस मुख्यालय की ओर से टं्रेनिग पूरा करने वाले कांस्टेबलों को व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए भेजा है। हालांकि इससे स्वीकृत नफरी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन नए कांस्टेबलों के आने से थानों में काम आसानी से हो सकेगा। सभी को रिक्त चल रहे पदों पर अलग-अलग जगहों पर तैनात किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक जिले के बेड़े में पुलिस कर्मियों की कमी बहुत बड़ी परेशानी बनी हुई है। हाल में सिलीगुड़ी में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले करीब 104 कांस्टेबलों को चूरू भेजा गया है। नए कांस्टेबलों का चेहरा नहीं पहचाने जाने से बदमाशों तक पुलिस के हाथ आसानी से पहुंच सकेंगे। फिलहाल इन्हें व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए शहर सहित ग्रामीण थानों सहित एसपी, एएसपी, सीओ आदि जगहों पर भेजा जाएगा। इस प्रशिक्षण को पूरा करने के बाद संभवतया 26 जनवरी तक जिले के विभिन्न थानों में इन्हें पोस्टिंग दे दी जाएगी। रिक्त पद भरने से दूसरे पुलिस कर्मियों पर कार्य का भार कम होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। पुलिस कर्मियों पर रोजमर्रा के कामों के अतिरिक्त ऑन लाइन काम भी बढ़ गया है। फिलहाल एक पुलिसकर्मी को थाने से लेकर कार्यालयों में चार व्यक्तियों का काम करना पड़ रहा है। इसके साथ कभी वीआईपी मूवमेंट, मेला व चुनाव ड्यूटी, दंगा-फसाद, मुलजिम की तलाश में राज्य से बाहर जाना, एफआइआर की जांच, पीएचक्यू की ओर से मांगी प्रतिदिन की रिपोर्ट काम करने पड़ रहे हैं। इतना काम होने के बाद भी छुट्टी नहीं मिलने से स्वयं को तनाव ग्रस्त महसूस करते हैं।लेकिन नए कांस्टेबलों के आने से कुछ राहत मिलेगी।...
फोटो - http://v.duta.us/bKjV5gAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/qx53vAAA