जेल से छूटे दो गुंडे दुर्गा पंडाल में लेकर पहुंच गए बम,कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
दमोह. दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की तैयारी के दौरान बुधवार की दोपहर किल्लाई नाका पर दुर्गा पंडाल में जेल से छूटे दो आदतन गुंडे हाथ में देशी बम लेकर पहुंच गए। शराब के नशे में महिला से अभद्रता करने लगे, डीजे वाले के साथ मारपीट करने लगे। इसी दौरान कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों गुंडों को गिरफ्तार करते उनसे देशी बम भी बरामद कर लिए हैं।
किल्लाई नाका दुर्गोत्सव समिति के सदस्य दिन में ही दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की तैयारी कर रहे थे, जिसके लिए डीजे की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान महिलाएं व कमेटी के सदस्य भी शामिल थे। खजरी मोहल्ला सिविल वार्ड 9 के निवासियों द्वारा यह आयोजन किया जाता है। बुधवार की दोपहर 2 बजे के करीब दुर्गा पंडाल में 10 दिन पहले जेल से छूटे गुंडे जानू उर्फ जितेंद्र ठाकुर व भानू उर्फ महेंद्र ठाकुर हाथों में देशी बम लेकर जा पहुंचे। शराब के नशे में धुत्त दोनों गुंडे डीजे पर नाचने लगे। इस दौरान कमेटी के सदस्यों ने ऐतराज जताया तो कमेटी के सदस्यों से ही मारपीट करने लगे, महिलाओं से भी अभद्रता की। डीजे वाले महेंद्र बंसल ने डीजे का वाहन आगे बढ़ाया तो उसके साथ मारपीट करते हुए बम पटकने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान कोतवाली टीआइ एचआर पांडेय को सूचना मिली तो उन्होंने तत्काल कोतवाली का अमला भेजा। जिन्होंने तत्काल उपद्रव मचा रहे दोनों गुंडों को गिरफ्तार कर लिया है।...
फोटो - http://v.duta.us/6m7xQwAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/QQQADgAA