झगड़े में की फायरिंग, नहीं लगी गोली
बादली में मंगलवार देर शाम एक व्यक्ति को जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। इस दौरान गोली युवक को नहीं लगी। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार नुकुल पुत्र जलदीप गली में खड़ा था, तभी दो युवक मोटरसाइकिल पर आए। दोनों युवकों ने नुकुल के साथ झगड़ा शुरू कर दिया। बाद में एक युवक ने पिस्तौल निकालकर नुकुल पर फायर कर दिया। गनीमत रही कि गोली नुकुल को नहीं लगी। फायरिंग के बाद दोनों युवक मोटरसाइकिल से भाग गए। नुकुल ने पुलिस को वारदात की सूचना दी। सूचना मिलते पर पुलिस थाना प्रभारी रमेशचंद्र मौके पर पहुंचे लेकिन जब तक दोनों युवक फरार हो गए। पुलिस ने बादली की नाकेबंदी कर युवकों को पकड़ने का प्रयास किया। थाना प्रभारी ने बताया कि नुकुल की शिकायत पर गांव के ही कर्ण और कप्तान के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। गुरुग्राम में फोरमैन के पद पर कार्यरत नुकुल ने पुलिस को बताया कि जब शाम के समय ड्यूटी से लौट रहा था तो गली में पहले ही मौजूद दो युवकों ने उसके साथ झगड़ा करने लगे। झगड़ा बढ़ते ही दोनों युवकों ने उस पर गोली चला दी। नुकुल ने बताया कि एक मकान में घुसकर उसने अपनी जान बचाई। वहीं पुलिस थाना प्रभारी रमेश चंद्र का कहना है कि नुकुल का गांव के ही कर्ण और कप्तान के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। मंगलवार की देर शाम भी दोनों के बीच झगड़ा हो गया और बाद में झगड़ा बढ़ने पर उन्होंने फायर कर दिया। हालांकि गोली नुकुल को नहीं लगी है। घटना के बाद पुलिस सतर्क हो गई और नाकेबंदी करते हुए हमलावरों की तलाश में जुट गई है।...
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/wgEZ7QAA