झांसी-कानपुर रेलवे ट्रैक पर दो भागों में बंटी मालगाड़ी, रेल प्रशासन में मचा हड़कंप, जांच के आदेश
झांसी-कानपुर रेलवे ट्रैक पर उरई स्टेशन पर कोयला लादकर ललितपुर जा रही मालगाड़ी उरई स्टेशन पर दो भागों में बंट गई। इससे हड़कंप मच गया। एक पखवाड़े भीतर दो बार मालगाड़ी के दो भागों में बंटने को लेकर रेल प्रशासन भी सकते में आ गया है। उसने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
मंगलवार की सुबह दस बजे जब बिहार से कोयला लादकर ललितपुर जा रही मालगाड़ी जालौन जिले के उरई स्टेशन से गुजर रही थी, तभी स्टेशन के पास ही कपलिंग टूटने से दो भागों में बंट गई। 58 रैक की इस गाड़ी के इंजन के साथ आठ डिब्बे एक तरफ और 50 डिब्बे दूसरी ओर रह गए।...
फोटो - http://v.duta.us/uLjTNQAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/bVw8dwAA