झांसा देकर दो युवकों से ठगे 15 हजार
नगर क्षेत्र के ऋषिकेश रोड पर ऑनलाइन मोबाइल खरीदने के चक्कर में दो युवक जहरखुरानी का शिकार हो गए। कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर दोनों के पास से ठगों ने 15 हजार की नकदी पार कर ली। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
सिमलास ग्रांट के पूर्व प्रधान उम्मेद वोरा ने बताया कि ऑनलाइन मोबाइल फोन खरीदने के एक ऑफर को देखकर नांगल ज्वालापुर के सतविन्द्र (25) पुत्र नरेन्द्र और विक्रांत (20) पुत्र विजेन्द्र ने मोबाइल बेचने वाले से संपर्क किया। दोनों के मध्य सौदा तय हो जाने के बाद सोमवार देर अपराह्न पांच बजे संबधित लोगों ने मोबाइल की डिलीवरी के लिए ऋषिकेश रोड डोईवाला बुलाया। एक स्थान पर बैठकर बातें करते समय डिलीवरी देने आए एक व्यक्ति ने दोनों को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद युवकों की नकदी और मोबाइल फोन लेकर चंपत हो गया।...
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/Z6MUygAA