टाइगर ग्रुप ऑफ यूपी पर तमंचों के फोटो वायरल से हडकंप
टाइगर ग्रुप आफ यूपी पर तमंचों के फोटो वायरल से हड़कंप
मोरना (मुजफ्फरनगर)। मोरना क्षेत्र में टाइगर ग्रुप ऑफ यूपी नाम के व्हाटसएप ग्रुप पर दो तमंचों के फोटो वायरल कर दिए गए। इस ग्रुप से जुड़े लोगों ने ग्रुप के एडमिन को मेसेज भेजकर तमंचों के रेट के बारे में पूछताछ की। इसकी खबर पुलिस प्रशासन को लग गई। सीओ ने ग्रुप एडमिन को बुलाकर ग्रुप को ब्लैकलिस्ट करने के साथ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
पुलिस के अनुसार मोरना के एक व्यक्ति ने टाइगर ग्रुप ऑफ यूपी के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बना रखा है। सोमवार को इस ग्रुप पर दो तमंचों का फोटो वायरल कर दिया गया। दिनभर इस ग्रुप से जुड़े लोगों ने मेसेज भेजकर तमंचों को खरीदने के लिए रेट पूछने में लगे रहे। इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। सीओ राममोहन शर्मा ने इस मामले को गंभीरता लेते हुए ग्रुप के एडमिन को अपने आफिस में बुलवाया। सीओ ने एडमिन को चेतावनी देते हुए कहा कि उसके इस ग्रुप को ब्लैकलिस्ट कराते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले को लेकर मोरना क्षेत्र में मंगलवार को भी चर्चा का विषय बना रहा।
फोटो - http://v.duta.us/ee7mJgAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/gZkfiwAA