टूटी हुई चुड़ियों से खुलेगा महिला की हत्या का राज
हल्द्वानी। टीपी नगर चौकी क्षेत्र स्थित हरीपुर जमनसिंह गांव में मिले महिला के कंकाल और हत्या के मामले का पुलिस जल्द खुलासा कर सकती है। सूत्रों के अनुसार घटनास्थल से कुछ दूर स्थित एक मकान से पुलिस को एक महिला की टूटी हुई चूड़ियां मिली हैं। साथ ही एक युवक के बारे में भी कुछ सुराग मिले हैं।
28 सितंबर को रामपुर रोड से लगे हरीपुर जमनसिंह गांव में कच्ची सड़क किनारे झाड़ियों से सड़ी-गली अवस्था में महिला का शव बरामद हुआ था। सूचना पर पहुंची टीपी नगर चौकी पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर शव की शिनाख्त की लेकिन सफलता नहीं मिली। मौके पर जली हुई घास से शव को जलाने का अंदेशा भी जताया जा रहा था। मामले को खुदकुशी के साथ ही हत्या से जोड़कर जांच में जुटी पुलिस को फिलहाल कुछ सुराग मिले हैं। सूत्रों के अनुसार शव बरामद होने से कुछ समय पूर्व घटनास्थल के आसपास ही स्थित एक मकान में रहकर मजदूरी करने वाला युवक अपने साथ एक महिला को लेकर आया था और घटना से कुछ दिन पहले युवक गायब भी हो गया। छानबीन में पुलिस को मकान के एक हिस्से से कुछ टूटी हुई चूड़ियां बरामद हुई जिससे पुलिस को अंदेशा है कि चूड़ियां उसी महिला की हैं जिसका शव झाड़ियों से बरामद हुआ है। इससे पुलिस मान रही है कि महिला की लाश को कहीं बाहर से लाकर नहीं फेंका गया बल्कि घटनास्थल के आसपास की हत्या कर शव झाड़ियों में डाला गया।...
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/_PzB9AAA