ट्रक में मक्के व सलजम के कट्टों के नीचे छिपाकर ला रह थे यह सामान, पुलिस भी रह गई हैरान
राजलदेसर। पुलिस ने मक्के व सलजम के कट्टों के नीचे छिपाकर रखे अवैध डोडा पोस्त के 129 कट्टों सहित परिवहन के काम में लिया गया ट्रक जब्त कर ट्रक के परिचालक को गिरफ्तार किया है। जबकि चालक अंधेरा का फयदा उठाकर फरार हो गया।
पुलिस के मुताबिक 129 कट्टों में 20 क्विंटल 24 किलो अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ था। इसका अनुमानित बाजार मुल्य 75 लाख रूपए आंका गया है। इतनी बड़ी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त जब्त करने की राजलदेसर पुलिस थाने की पहली कार्रवाही बताई जाती है।
पुलिस द्वारा की गई कार्रवाही की सुचना पर राजलदेसर थाने पहुंची पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौत्तम ने प्रेस वार्ता में बताया कि बीकानेर रेंज के डीआईजी जोस मोहन के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे अवैध कार्यों व मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई के विशेष अभियान के तहत एएसपी सुजानगढ़ सीताराम महिच व रतनगढ़ डीएसपी प्यारेलाल मीणा के निर्देश पर राजलदेसर थानाधिकारी सुरेन्द्र राणा के नेतृत्व एक टीम गठित की गई।...
फोटो - http://v.duta.us/TV-v5wAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/9fyn4AAA