ट्रांसजेंडर ने 15 दिन पहले कराया था लिंग परिवर्तन, इलाज के दौरान हुई मौत
रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर के डीकेएस अस्पताल (DKS Hospital) में डाक्टरों की लापरवाही से एक मरीज की जान चली गई. बता दें कि अस्पताल में ट्रांसजेंडर (transgender) ने 15 दिन पहले ऑपरेशन के जरिए लिंग परिवर्तन (gender change) कराया था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. ऑपरेशन (operation) के बाद पता चला कि डॉक्टर पेशाब का नली निकालना ही भूल गए थे. मौत के बाद गुस्साएं परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजन पोस्टमार्टम कराने पर अड़े हुए हैं. और डाक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
ऑपरेशन के दौरान यूरिन नली निकालना ही भूल गए डॉक्टर...
फोटो - http://v.duta.us/DsxHQQAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/jgVsiAAA