डम्पर ने पूर्व सैनिक को कुचला, मौत
अलवर. शाहजहांपुर कस्बे में मंगलवार को अपने पौते को दिल्ली बस में बिठाकर स्कूटी से घर लौट रहे पूर्व सैनिक को राउमावि के सामने डम्पर चालक ने कुचल दिया। पूर्व सैनिक की मौत हो गई। हादसे के बाद भागने लगा जिसे लोगों ने श्याम मन्दिर के पास पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। गुस्साए लोगों ने बताया कि टोल बचाने के फेर में भारी वाहन बेखोफभीड़भाड़ एवं व्यस्त बाजारों में होकर गुजरते है।
थानाधिकारी सुरेन्द्रङ्क्षसह ने बताया कि भुनगड़ा अहीर ग्रामपंचायत के खोहरी गांव निवासी राजेन्द्रङ्क्षसह यादव ने मामला दर्ज कराया कि उसका पिता पूर्व सैनिक श्रीराम यादव (६२) पुत्र भगवान यादव पौते को दिल्ली जाने के लिए शाहजहांपुर हाइवे पर बस में बिठा कर स्कूटी से लौट रहे थे। कस्बे के राउमावि के सामने पीछे से तेज रफ्तार से आए डम्फर चालक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। असंतुलित होकर सड़क पर गिरे श्रीराम को कुचल कर चालक भागने लगा।...
फोटो - http://v.duta.us/wcEFcwAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/gffVcwAA