ड्रग तस्करों को पकड़ने गई थी पुलिस, ग्रामीणों ने किया हमला, 2 पुलिसकर्मी घायल, देखें Video
सिरसा. पंजाब (Punjab) सीमा से सटे सिरसा स्थित देसूजोधा गांव में पंजाब पुलिस (Police) ने ड्रग तस्करों (Drug Smugglers) को पकड़ने के लिए बुधवार को छापोमारी की. इस दौरान ग्रामीणों ने पहले तो पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया. बाद में पुलिस को आगे बढ़ता देख ग्रामीणों ने टीम पर हमला कर दिया. पहले ग्रामीणों ने पुलिस के साथ मारपीट की, बाद में तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. मामला बढ़ता देख आस पास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल भी मंगवाया गया.
दो पुलिसकर्मी घायल
ग्रामीणों के मारपीट करने की वारदात के दौरान पंजाब पुलिस के दो कर्मी गंभीर तौर पर घायल हो गए हैं. दोनों को ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं गोलीबारी के दौरान एक ग्रामीण को गोली लगी है और उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है. वारदात के बाद सिरसा पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच की जा रही है....
फोटो - http://v.duta.us/QjAuPwAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/2QtjEgAA