डोली भूमि गिरत दसकंधर र
डोली भूमि गिरत दसकंधर
बागपत। दशहरे पर जिलेभर में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया। मंचन में दिखाया गया कि %डोली भूमि गिरत दसकंधर...' दस सिर वाले रावण के गिरते ही भूमि डोल उठी। लोगों ने कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने कहा कि श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लेकर आदर्श जीवन जीना चाहिए। मुसीबतों से घबराकर सत्य का मार्ग नहीं छोडना चाहिए।
श्री बागेश्वर आदर्श रामलीला मंडल के तत्वावधान में दिल्ली रोड पर रिवर पार्क के निकट दशहरे पर रावण के पुतले का दहन किया गया। रंगीन आतिशबाजी यहां आकर्षण का केंद्र रही। मुख्य अतिथि सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को बुराईयों को खत्म करने का संकल्प लेना होगा। समाज अगर बुराईयों का मिलकर सामना करेगा तो बुरे लोग भी खत्म हो जाएंगे। मेले का आयोजन भी किया गया। विधायक योगेश धामा, बड़ौत विधायक केपी मलिक, नहटौर विधायक ओम कुमार, डीएम शकुंतला गौतम, एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव, ठाकुर प्रदीप सिंह, कार्यक्रम संयोजक विनोद डौरली, खेकड़ा ब्लॉक प्रमुख जितेंद्र धामा, युद्धवीर सिंह चौहान, चेयरमैन राजूद्दीन एडवोकेट, चेयरमैन विनोद कुमार, मान सिंह, यशवीर चौहान, नेपाल सिंह, राजवीर, भवानी सिंह, राकेश गर्ग, नीरज सिंह, वीरेंद्र चौहान, विष्णु शर्मा, अनिल चौहान और प्रमोद चौहान मौजूद रहे।...
फोटो - http://v.duta.us/enRM7QAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/aE6a1wAA