तेज रफ्तार यात्री बस पलटी, आधा दर्जन घायल, जानिए कैसे हुई दुर्घटना
सिंगरौली. चितरंगी से मोरवा आ रही जायसवाल बस खिरवा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। बस पलटने के बाद मौके पर कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को उपचार के लिए मोरवा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया है। जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह चितरंगी से मोरवा आ रही जायसवाल बस क्रमांक एमपी 66 पी 0390 खिरवा के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई।
बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह पटलने के बाद घिसट कर सडक़ से नीचे झाडिय़ों में पहुंच गई। सुबह करीब 11.30 बजे खिरवा में हुई घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। बस पलटने की घटना में केशव जायसवाल (33) पिता छुन्नी जायसवाल निवासी खिरवा, शुभम जायसवाल (30) पिता केशव जायसवाल निवासी खिरवा, राजेश साकेत (33) पिता बीरबल साकेत निवासी बरवानी चौराहा, निशा (16) पिता रामशुभग पाल निवासी तिलिया थाना गढ़वा, रामसुभग पाल पिता रामजियावन पाल निवासी तिलिया व बाल्मीकि कुशवाहा पिता रामबहादुर कुशवाह निवासी गरोई बाड़ी जयसिंह नगर जिला शहडोल घायल हो गए हैं। सभी घायलों को मोरवा पुलिस ने उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।...
फोटो - http://v.duta.us/LbrC7QAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/ARizAQAA