तीन अलग-अलग सडक़ दुर्घटनाओं में एक की मौत, तीन जने हुए घायल
निवाई. उपखण्ड क्षेत्र में तीन अलग-अलग सडक़ दुर्घटनाओं में एक जने की मौत हो गई और तीन जने गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि गांव खंडवा निवासी लोकेश पुत्र रामकरण बैरवा बाइक से गांव केरोद जा रहा था। इसी दौरान ढाणी जुगलपुरा के समीप अचानक मोटरसाइकिल के सामने मवेशियों का झुंड आ गया, जिससे बाइक असंतुलित होकर गिर गई और वह घायल हो गया।
सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं शिवाजी पार्क रोड निवासी मक्खन डाकोत बाइक से वनस्थली मोड़ जा रहा था। इसी दौरान एफ सीआई गोदाम के पास पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। टक्कर मार कार चालक कार भगा ले गया।...
फोटो - http://v.duta.us/jXEuBgEA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/_4_iGwAA