तीन क्षेत्रों को प्रदूषण मुक्त करने ई-रिक्शा जरूरी, संचालन को 13 मार्ग निर्धारित, चले अब तक नहीं
ग्वालियर. शहर के अति व्यस्त क्षेत्रों में शुमार महाराज बाड़ा, मुरार बारादरी और कंपू क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त करने के लिए परिवहन विभाग ने 13 मार्ग प्रस्तावित किए हैं। इन मार्गों पर चलने वाले तीन पहिया टेंपो और चार पहिया मैजिक वाहनों को पूरी तरह से प्रतिबंधित करके सिर्फ ई-रिक्शा चलाने की योजना बनी है।
इस योजना को बने हुए 15 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक शुरुआत तक नहीं हुई है। खास बात यह है कि इस मामले में न तो अभी तक कलेक्टर ने पहल की है और पुलिस अधीक्षक ने यातायात विभाग को निर्देशित किया है। स्थिति यह है कि त्योहारी सीजन में लगातार उमडऩे वाली भीड़ और वाहनों की बढ़ती रेलमपेल से लगातार जाम के हालात बनने लगे हैं, जिससे निपटने के लिये आम जन को ही मशक्कत करनी पड़ रही है।...
फोटो - http://v.duta.us/yljFIwAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/tiNPDAAA