तलवारों के साथ दो घंटे चली भयंकर मारकाट, बाद में रातभर मनाया जश्न
प्रमोद स्वामी
खाटूश्यामजी. हाथों में गदा लिए वानरों की किलकिलाहट थी, तो दूसरी ओर भाला-फरसा लिए राक्षसों का अट्टाहास। कोई धनुष से बाण चला रहा था, तो कोई गरजते हुए तलवार लिए ललकार रहा था। दो घंटे के घोर युद्ध में कुछ मारे जा रहे थे तो कुछ मूर्छित हो रहे थे। बाय के अनूठे दशहरे मेले में मंगलवार को रामलीला हुई तो राम रावण सेना का युद्ध इसी तरह सजीव हो उठा। इसे देखने देशभर से पहुंचे लोग भी आस्था में डूब गए। दक्षिण भारत शैली के इस ऐतिहासिक मेले में रावण वध के बाद भी माहौल पूरी रात उत्सवमय था।...
फोटो - http://v.duta.us/mm0ZMQAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/COeXpgAA