दुकान के बाहर से निकले तो शटर टूटा हुआ था, मालिक को भी घटना का पता सुबह चला
उदयपुर के सुखेर थाना क्षेत्र के कविता गांव में बीती रात को चोरों ने एक दुकान को निशाना बनाया और हजारों रुपए का सामान चुरा कर ले गए दरअसल चोरों ने दुकान के शटर को तोड़कर इस घटना को अंजाम दिया दुकान के मालिक को भी इस घटना का तब पता चला जब सुबह लोग दुकान के बाहर से निकले तो शटर टूटा हुआ था और दुकान से सामान गायब था आसपास के लोगों ने दुकान के मालिक को चोरी के वार्ता की सूचना दी इसके बाद दुकान के मालिक ने सुखेर थाना पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया सूचना मिलने पर भी पुलिस देरी से मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकान मालिक से घटना के बारे में जानकारी ली पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है लेकिन जिस तरह से शहर और आसपास के क्षेत्र में लगातार घटनाएं बढ़ रही है।
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/D2Tc8AAA