दंतेवाड़ा मुठभेड़: हार्ट अटैक से नहीं गोली लगने से हुई थी जवान की मौत, शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में खुलासा
दंतेवाड़ा. दंतेवाड़ा (Dantewada) के डब्बा इलाके में हुए मुठभेड़ (Encounter) में जवान के मौत पर बना सस्पेंस अब खत्म हो गया. जवान के शॉर्ट पीएम रिपोर्ट (Postmortem Report) में डॉक्टर्स ने गोली लगने की पुष्टि कर दी है. बता दें कि मंगलवार को कटेकल्याण के डब्बा के जंगल में सुरक्षा बल के जवान और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर हुआ था. मुठभेड़ में जवानों ने 8 लाख के इनामी नक्सली डिप्टी कमांडर देवा कवासी को मार गिराया था. वहीं एक जवान के मौत की खबर दी गई थी. पहले जवान की मौत हार्ट अटैक (Heart Attack) से होने की बात अधिकारी कर रहे थे. अब गोली लगने से जवान के शहीद होने की पुष्टि एसपी अभिषेक पल्लव ने कर की है....
फोटो - http://v.duta.us/d4FfMwAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/Zx8tdwAA