दुबई से लौटा, एयरपोर्ट पर घुसने की कोशिश में पकड़ा
पुनीत श्रीवास्तव@ग्वालियर। दुबई से पटना जाने के लिए निकला मुस्लिम युवक सोमवार शाम को राजमाता विजयाराजे विमानतल में घुसने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया। उसे संदिग्ध मानकर एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस के हवाले कर दिया। करीब १२ घंटे तक उससे पूछताछ में पता चला कि युवक मानसिक रोगी है। उसका भाई दिल्ली में उसे ढूंढ रहा है तो उसे बुलाकर पकडे गए युवक को हवाले किया।
महाराजपुरा टीआई आसिफ मिर्जा बेग ने बताया कि पटना निवासी युवक को परिजन ने मजदूरी के लिए दुबई भेजा था। पैसों के लालच में परिजन ने उसकी मानसिक स्थिति खराब होने की बात को छिपा लिया। दुबई पहुंचकर दो तीन दिन तो वह ठीक रहा फिर उसने अनाप शनाप हरकतें की तो उसके साथियों ने दिल्ली और पटना का टिकट कटवा कर हवाई जहाज में बिठा दिया। रास्ते भर मनोरोगी हरकते करता हुआ ३ अक्टूबर को दिल्ली आ गया, उसके बाद पटना नहीं पहुंचा। ट्रेन से ग्वालियर आ गया।...
फोटो - http://v.duta.us/6_-lvQAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/MaQxiAAA