दुर्गा महोत्सव ने बदली गोरखानगर की सामाजिक व शैक्षिक तस्वीर
नगर के गोरखानगर में युवाओं की ओर से आयोजित दुर्गा महोत्सव ने यहां के सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षिक परिवेश को बदल दिया है। इसे मां दुर्गा की कृपा ही कहा जा सकता है। जिस मोहल्ले में पहले सांभर का जूता लोहाघाट की सौगात के लिए प्रसिद्ध हुआ करता था, उस मोहल्ले ने बाद में सामाजिक विकृतियों के चलते खामोशी ओढ़ ली।
वर्ष 2000 में जब देवीधार महोत्सव की शुरुआत हुई तो यहां की सभासद अनीता गोरखा, शेखर गोरखा, विनोद गोरखा, प्रकाश गोरखा, भुवन गोरखा, सचिन, बॉबी, अजय आदि युवाओं में यह प्रेरणा जागृत हुई कि जब अन्य स्थानों में लोग संगठित होकर यह कार्य कर सकते है तो ऐसा करने का माददा हम में भी है।...
फोटो - http://v.duta.us/VFGBpAAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/qGV5KQAA