दरियापुर पुल के नीचे मिला युवक का शव
दरियापुर पुल के नीचे मिला युवक का शव, सनसनी
अपनी ससुराल सीकुर जा रहा था मृतक, मंगलवार की सुबह मिला शव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाथरस
हाथरस। कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव दरियापुर के निकट पुल के नीचे खैर क्षेत्र के गांव बिसारा निवासी युवक का शव मिला। वह सीकुर अपनी ससुराल जा रहा था, लेकिन वहां नहीं पहुंचा। पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया।
जनपद अलीगढ़ के थाना खैर क्षेत्र के गांव बिसारा निवासी ज्ञानेंद्र सिंह (45 वर्ष) पुत्र हेमराज सिंह रविवार की दोपहर को घर से निकले थे। सोमवार की रात को करीब साढ़े आठ बजे सासनी के सीकुर निवासी अपने साले मनोज कुमार पुत्र राजकुमार को फोन किया कि वह कुछ ही देर में सीकुर पहुंच रहा है। काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी ज्ञानेंद्र सिंह अपनी ससुराल सीकुर नहीं पहुंचे तो साले ने उनका फोन लगाया, लेकिन फोन स्विच ऑफ जा रहा था।...
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/uxi-sgAA