देर रात बाइक पर गुजर रहे तीन युवकों को बच्चा चोर समझ ग्रामीणों ने की जमकर धुनाई, जंजीर से बांधा
भीलवाड़ा.
आसींद थाना क्षेत्र के धोली गांव में मंगलवार रात मोटरसाइकिल पर गुजर रहे तीन युवकों को बच्चा चोर ( Child theft ) समझ कर ग्रामीणों ने पकड़ लिया। उनकी जमकर धुनाई ( villagers beating young man in bhilwara ) कर विद्युत पोल पर जंजीर से बांध दिया। देर रात आसींद थाना पुलिस ( bhilwara police ) मौके पर पहुंची और तीनों को अस्पताल ले गई। वहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।
यह है पूरा मामला ( bhilwara crime news )
थानाप्रभारी राजकुमार नायक ने बताया कि धोली गांव में रात करीब साढे दस बजे कंजर जाति के तीन युवक बाइक पर गुजर रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया। उनके कपड़े फाड़ दिए और जमकर पिटाई की। दो जनों को पोल पर जंजीर से बांध दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस बमुश्किल तीनों को ग्रामीणों से छुड़ाकर लाई। देर रात थाने लाकर तीनों युवकों से पूछताछ की जा रही थी।...
फोटो - http://v.duta.us/rJw6qQAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/UZLxrgAA