देवली सीआइएसएफ ने मनाया इको फ्रेण्डली नवरात्र महोत्सव, बल परिसर में पॉलिथिन पर लगाया पूर्ण प्रतिबंध
|
Tonknews
देवली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पॉलिथिन बंद कर पर्यावरण को सहयोग देने के संदेश का असर सीआइएसएफ आरटीसी की ओर से मनाए गए नवरात्र महोत्सव में देखने को मिला। जहां नवरात्र के हर आयोजन को पॉलिथिन से दूर रखा गया। इस दौरान नौ दिनों से चल रहे महोत्सव का सोमवार को भण्डारे के साथ समापन हुआ।
ऐसे में उक्त भण्डारा पूर्णतया इको फ्रेण्डली रहा। नवमी पर बल के डीआइजी दिग्विजय कुमार सिंह ने मां दुर्गा की प्रतिमा की विधिवत् पूजा अर्चना कर भोग लगाया। वहीं हवन में मंत्रोच्चार के साथ हवन में आहुतियां दी। इसके बाद डीआइजी, वरिष्ठ कमाण्डेंट डॉ. भूपेन्द्र सिंह, उपकमाण्डेंट नवीन कुमार सहित अधिकारियों ने कन्याओं के पैर जल से धोएं तथा मेहन्दी लगाकर कन्याओं को भोजन कराया।...
फोटो - http://v.duta.us/wqVACwAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/KFWNQgAA