दशहरा देख लौट रहे पिता-पुत्र की मौत, जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही मां, पल भर में उजड़ गया संसार
सरकार चाहे कितने भी सख्त नियम बना ले, लेकिन लोग हेलमेट नहीं लगाना, ट्रिपल और फोरराइडिंग की आदत नहीं छोडे़ंगे, चाहे उन्हें अपनी जान से ही हाथ क्यों ने धोना पडे़। ऐसा ही एक हादसा यूपी के बिजनौर जिले में हुआ है। दशहरे का मेला देखकर एक परिवार के चार लोग बाइक से घर लौट रहे थे। किसी ने भी हेलमेट नहीं लगाया था। बुढ़नपुर नहर पुल के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर कार की चपेट में आ गई। हादसे में पिता और उनके पांच साल के बेटे की मौत हो गई। जबकि बच्चे की मां और एक अन्य व्यक्ति को हायर सेंटर रेफर किया गया है। यह हादसा इतना दुखद है कि घायल महिला का संसार ही उजड़ गया। वह खुद भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।...
फोटो - http://v.duta.us/phjk3AAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/7MoNzAAA