दशहरा मेला में बेकाबू ट्रक ने महिला को कुचला, मौत, लोगों ने किया सड़क जाम, पुलिस को पीटा
गुमला जिला अंतर्गत रायडीह ब्लॉक के नवागढ़ पतराटोली में लगे दशहरा मेला और विसर्जन जुलूस के दौरान शाम पांच बजे एक मालवाहक ट्रक बेकाबू हो गया. ट्रक ने नारोटोली गांव की अनिता देवी को कुचल दिया. जिससे महिला की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि कई लोग ट्रक की चपेट में आने से बच गये.
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाइवे-78 जाम कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को पूजा समिति के लोगों व ग्रमीणों ने खरीखोटी सुनायी. एक अधिकारी की पिटाई भी कर दी. पूजा समिति के विनय कुमार लाल ने मामले को शांत कराया और पुलिस अधिकारी को बचाया....
फोटो - http://v.duta.us/l0sZagAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/t9-gIAAA