दशहरा सत्य की असत्य पर जीत का परिचायक: दत्तात्रेय
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने मंगलवार को कुल्लू के ढालपुर मैदान में अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरे का शुभारंभ किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कुल्लू के प्रसिद्ध ढालपुर मैदान में भगवान रघुनाथ की रथयात्रा में भाग भी लिया।
राज्यपाल ने इस अवसर पर घाटी के लोगों को दशहरे की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व सत्य की असत्य पर जीत का परिचायक है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की संस्कृति बहुत समृद्ध व अद्वितीय है, जिसकी विश्व भर में अलग पहचान है।
प्रदेश में वर्ष भर आयोजित होने वाले मेले और त्यौहार यहां के लोगों की समृद्ध परंपराओं और धार्मिक आस्था को दर्शाते हैं। यहां मनाए जाने वाले मेले व त्यौहार प्रदेश की परंपराओं और मान्यताओं को दर्शाते हैं।...
फोटो - http://v.duta.us/EiThHQAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/pkdoIgAA