दुष्कर्म पीड़िता छठवीं की छात्रा हुई गर्भवती
संभल। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी कक्षा छह की मासूम बालिका के साथ पांच महीने पहले दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। परिजनों को इसकी जानकारी तब हुई जब बालिका की हालत बिगड़ने लगी। चिकित्सकीय परीक्षण में मासूम बालिका के गर्भवती होने की पुष्टि हुई तो हड़कंप मच गया। अब पीड़ित परिजनों ने कार्रवाई को तहरीर दी है। वहीं पुलिस जांच पड़ताल करने का हवाला दे रही है।
घटना अमरोहा के थाना आदमपुर क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। पीड़ित परिजनों का कहना है कि आरोपी उन पर गर्भपात कराने का दबाव बना रहा है। साथ ही ऐसा न करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा है। मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने तहरीर दी। जिसमें बताया कि उसकी बारह वर्षीय बेटी जो अभी कक्षा छह की छात्रा है उसके साथ दुष्कर्म हुआ है। जो अब गर्भवती हो गई है। पीड़ित ने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी उसकी बहन के घर गई थी। वहां बहन के बेटे ने रात को पानी में नशे की गोली डाल दी और उठाकर ले गया और दुष्कर्म किया।...
फोटो - http://v.duta.us/o4CehgAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/0c14LAAA