दुष्यंत चौटाला का आरोप: खट्टर शासन में करोड़ रुपए में बिके न्यायिक सेवा के प्रश्नपत्र
उचाना (हरियाणा). जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने आरोप लगाया है कि मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) सरकार के दौरान न्यायिक सेवा भर्ती (Judicial Service Recruitment) के प्रश्नपत्र एक करोड़ रुपए में बिके, जबकि नायब तहसीलदार की भर्ती के लिए हुई परीक्षा के प्रश्नपत्र लाखों रुपए में बिके.
खट्टर को ईमानदारी साबित करने को करोड़ों रुपए बर्बाद करने की जरूरत नहीं थी
हरियाणा में जननायक जनता पार्टी, इंडियन नेशनल लोकदल से टूट कर बनी है. दरौली खेड़ा गांव में सोमवार रात लोगों को संबोधित करते हुए चौटाला ने कहा, ईमानदारी साबित करने के लिए खट्टर को जनता के खून-पसीने के करोड़ों रुपए बर्बाद करने की जरूरत नहीं थी....
फोटो - http://v.duta.us/wpW7gQAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/hS_hBgAA