दसवीं में दाखिले के नाम पर नाबालिग से दुष्कर्म, गर्भपात भी कराया
साकेत इलाके में दसवीं कक्षा में दाखिला कराने का झांसा देकर 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। वारदात के बाद पीड़िता गर्भवती हुई तो आरोपी ने चुपचाप उसका गर्भपात भी करा दिया। पीड़िता की तबीयत खराब रहने लगी।
मां ने उससे पूछताछ की तो वारदात का खुलासा हुआ। बाद में मामले की शिकायत पुलिस से की गई, जिसके बाद पुलिस ने दुष्कर्म, जबरन गर्भपात कराने, जान से मारने की धमकी देने व पॉक्सो की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक पीड़िता अपनी मां व भाई के साथ संगम विहार में रहती है। पीड़िता नौंवी कक्षा की छात्रा है। किसी वजह से उसकी पढ़ाई छूट गई थी और उसका साल खराब हो गया था। पीड़िता की मां ने अपने एक जानकार से कहकर पीड़िता का दोबारा नौंवी कक्षा में दाखिला करवा दिया।...
फोटो - http://v.duta.us/ifYIxwAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/c2qAXAAA