दो और मरीजों में डेंगू के लक्षण
मैनपुरी। शहर के मध्य में स्थित मोहल्ला खरगजीत नगर और गाड़ीवान में मंगलवार को भी दो डेंगू के मरीज मिले हैं। इनमें से एक को मंगलवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिले में डेंगू का पहला मरीज शहर के मोहल्ला नगला निरंजन में मिला था। नगला निरंजन में डेंगू का प्रकोप इस कदर फैला कि यहां तीन लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक मरीज डेंगू से पीड़ित हो गए, जिनका अभी तक आगरा व अन्य शहरों में उपचार चल रहा है।
इसके बाद शहर के मोहल्ला नगला पजाबा, संसारपुर, हंस नगर, भोजपुरा आदि में भी डेंगू के मरीज मिले। जिले में अब तक 60 से अधिक लोगों में डेंगू निकल चुका है। 14 लोगों की मौत हो चुकी है। नगर के मोहल्ला वंशीगोहरा में जहां सोमवार को एक मरीज में डेंगू के लक्षण मिले थे।...
फोटो - http://v.duta.us/f_ZOYwAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/VB2-VgAA