दो कारों में टक्कर, हादसा टला
जगतपुरा महल रोड स्थित अक्षय पात्र मंदिर के सामने आज सुबह दस बजे एक स्विफ्ट कार ने इनोवा कार के पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार डिवाइडर पर चढऩे के बाद रुक गई। टक्कर से कार क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार दो कार जगतपुरा से सीतापुरा की तरफ जा रही थी। इनोवा कार चालक ने मंदिर के सामने ढोक लगाने के लिए कार की स्पीड को कम कर लिया। इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रही स्विफ्ट कार और इनोवा में टक्कर हो गई। हादसे में चालक के सिर में चोट आई है। टक्कर में अक्षय पात्र के सामने रावण दहन की तैयारी कर रहे लोग सड़क पार कर रहे थे, तभी कार को देखकर वह साइड में खड़े हो गए वरना बड़ा हादसा हो सकता था। टक्कर लगने पर दोनों चालकों के मामूली चोट आई है। बाद में दोनों कारों को साइड से हटवाया गया।
फोटो - http://v.duta.us/mdt3sgAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/tb-DmgAA