दो घंटे से ज्यादा ट्रेनों की आवाजाही पर लगा रहा ब्रेक
राजनांदगांव / डोंगरगढ़. राज्य के सबसे बड़े धार्मिक स्थल मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर में आयोजित क्वांर नवरात्रि पर्व का धार्मिक भावना के अनुरूप समापन हुआ। ७ अक्टूबर की देर रात ज्योति कलशों के नयनाभिराम विसर्जन से कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ। नीचे मंदिर में प्रज्जलवित ९१६, शीतला मंदिर की ६१ ज्योति कलशों का एक साथ विसर्जन ऐतिहासिक महावीर तालाब में किया गया। विसर्जन यात्रा में पूर्व विधायक रामजी भारती, विनोद खांडेकर, मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नारायण अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष बृजरतन भैया, उपाध्यक्ष रघुवर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विरधीचंद भंडारी, मंत्री नवनीत तिवारी, ट्रस्टीगण महेंद्र परिहार, संजय अग्रवाल, संजय श्रीवास्तव, सुभाष अग्रवाल, अजय सिंह ठाकुर, सहित सभी ट्रस्टी, संध्या देशपांडे, अनिल गट्टानी, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल व गणमान्य नागरिक शामिल हुए। मनोकामना ज्योति कलशों की विसर्जन यात्रा देर रात ११.१५ बजे नीचे मंदिर से प्रांरभ हुई इसके पूर्व ज्योति कलश धारण करने वाली महिलाओं को कार्यकर्ताओ के द्वारा विशाल आंगन मे बैठाया गया। नए वस्त्र धारण किये महिलाएं बाल खुला रखकर अपनी झोली में ओटी भरवाकर कलशों को अंतिम पड़ाव तक ले जाने तैयार थी। महिलाओं को कतारबद्ध खड़ाकर ज्योति कलश सीधे उनके सिर पर धारण कराया गया।...
फोटो - http://v.duta.us/GzHDQgAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/-pnDQAAA