दो ट्रकों की भिड़ंत, चालक की मौत
कोटवाल आलमपुर नहर के पास दो ट्रकों की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद दूसरे ट्रक के चालक और परिचालक ट्रक छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मंगलवार की सुबह गुरुकुल-पुहाना मार्ग पर गांव कोटवाल आलमपुर गंगनहर के पास दो ट्रकों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। एक ट्रक में गत्ता भरा था और दूसरे ट्रक में मशरूम फैक्टरी की खाद थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे ट्रक के चालक और परिचालक भी घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को किसी तरह ट्रक से बाहर निकाला। पुलिस के आने से पहले दोनों मौके पर ही ट्रक छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जानकारी ली। पुलिस ने चालक की तलाशी ली तो उसकी पहचान वसीम (35) पुत्र कन्नन उर्फ छोटा निवासी सिद्धड़ू, थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। एसआई महेंद्र पुंडीर ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचना दी गई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/KHv2fAAA