धूं-धूं कर जले रावण-कुंभकर्ण-मेघनाद के पुतले
हमीरपुर। जिलाभर में दशहरा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कई स्थानों पर रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले जलाए गए। बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक इस उत्सव पर जिलाभर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं, शिवपुरी धाम समताना, बुमाणा, सुजानपुर, नादौन, उपमंडल भोरंज के बैलग में व्यापार मंडल भोरंज के प्रधान सुभाष चंद की अगुवाई में 50 फीट रावण का पुतला जलाया गया। इस मौके पर मेहर सिंह, रविंद्र, संजीव आदि मौजूद रहे।
शिवपुरी धाम समताना में 90 फीट ऊंचे रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले जलाए गए। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त रतन गौतम ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। श्रीराम भगवान के बाण से निकली आग ने पुतलों को धू-धू कर जलाया। समताना का दशहरा पिछले डेढ़ दशक से भी लंबे से आध्यात्मिक गुरु शेखर सुमन के नेतृत्व में महामृत्युंजय संस्था की ओर से आयोजित किया जा रहा है। प्रदेश के कई बड़े शहरों के मुकाबले समताना में सबसे ऊंचे पुतले जलाए जाते हैं। वहीं, दशहरा महोत्सव से पहले शिवपुरी धाम में नवरात्रों में 9 दिनों तक विशेष पूजा-अर्चना और साधना शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसमें दूर-दूर से लोग भाग लेने के लिए पहुंच रहे हैं। महामृत्युंजय संस्था के अध्यक्ष पूर्व प्रधान जनक ढटवालिया ने बताया कि दशहरा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। पुतला दहन के लिए सैकड़ों लोग दूर-दूर से समताना पहुंचे।...
फोटो - http://v.duta.us/RhXMeAAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/YwGCzgAA