नैनीताल से सटे 13 गांवों में गुलदार के बाद अब भालू ने दी दस्तक, घरों में कैद हुए लोग
नैनीताल. उत्तराखंड (Uttarakhand) के नैनीताल (Nainital) शहर से सटे 13 गांवों में जंगली जानवरों ने ग्रामीणों का जीना मुहाल कर दिया है. पहले ग्रामीण गुलदार (Leopard) के हमले से परेशान थे अब गांव में भालू (Bear) ने भी दस्तक (knock) दी है.
बता दें कि आए दिन शाम ढलते ही जिले के कुरिया, सुरईखेत, गठिया समेत कई गांवों में जंगली भालू पहुंचकर ग्रामीणों की खड़ी फसलों को नष्ट कर रहा है. इस संबंध में कई बार ग्रामीणों ने वन विभाग (Forest Department) को शिकायत भी की, लेकिन विभाग के कर्मी न तो कभी मौके पर पहुंचे और ना ही कोई कार्रवाई की. इस चलते ग्रामीणों में खासा रोष है.
गांव के आस पास घूम रहे गुलदार और भालू...
फोटो - http://v.duta.us/lHAFjAEA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/znY70QAA