नमामि देवी नर्मदा यात्रा में करोड़ों का घोटाला, महालेखाकार ने जताई आपत्ति
हरीश दिवेकर, भोपाल. प्रदेश में पिछली भाजपा सरकार के समय नर्मदा नदी के संरक्षण के लिए निकाली गई नमामि देवी नर्मदा यात्रा में करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है। इसका खुलासा महालेखाकार की ऑडिट रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि नर्मदा नदी में उद्योग, डिस्टलरी और नालों का पानी मिलने से रोकने के लिए रिपोर्ट तैयार होनी थी, लेकिन इस तरह की कोई रिपोर्ट नहीं मिली। इससे नमामि देवी नर्मदे यात्रा के उद्देश्य को पूरा न करने और फर्जीवाड़ा होने की आशंका है।
रिपोर्ट के मुताबिक जन अभियान परिषद की रोकड़ बही और वार्षिक खातों में ढाई करोड़ रुपए का अंतर मिला है। ऑडिट रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि परिषद ने अपने उद्देश्यों से हटकर नमामि देवी नर्मदे यात्रा पर 21 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इससे संस्था की योजनाओं के क्रियान्वयन पर विपरीत प्रभाव पड़ा। परिषद ने 23.30 करोड़ रुपए खर्च करना बताया है। इसके लिए शासी निकाय से अनुमति भी नहीं ली गई। डेढ़ साल बाद भी सरकार ने नर्मदा यात्रा का कोई विश्लेषण नहीं किया, जिससे इस पर खर्च हुए 23.30 करोड़ रुपए की उपयोगिता सिद्ध नहीं हो सकी।...
फोटो - http://v.duta.us/bitwfQAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/2dYiwgAA