नरौठा के पास खेतों में फिर दिखा बाघ, किसान परेशान
खुटार। जंगल से बाहर निकल रहे वन्यजीव जिले के खुटार इलाके तक पहुंच रहे हैं। पिछले करीब एक माह से खुटार के गांव हिमांचलपुर, छापाबोझी, नरौठा आदि गांवों के आसपास बाघ देखा जा रहा है। इस दौरान बाघ दो गायों, एक नीलगाय और एक बकरी को निवाला बना चुका है। इससे ग्रामीण में दहशत हैं। मगर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी चुप्पी साधे बैठे हैं। बाघ के डर से किसान खेतों में पीपा बजाकर काम कर रहे हैं। एक बार फिर बाघ गांव नरौठा देवीदास के खेत में देखा गया।
मंगलवार को गांव नरौठा देवीदास निवासी सकरूल्ला अपने खेतों पर जा रहे थे। तभी अचानक वहीं के रहने वाले छेदालाल के गन्ने से बाघ को निकलते देख सकरूल्ला को पसीना आ गया। वह शोर मचाते हुए गांव की ओर भागे। उनकी चीख सुनकर लोग लाठी, डंडे, भाले आदि लेकर खेतों की ओर भागे। भीड़ को देखकर बाघ दोबारा छेदालाल के गन्ने में चला गया। बाघ देखे जाने से गांव के लोगों में दहशत फैल गई।...
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/_XICigAA