निर्मला हो गई अगले तीन माह की मांडल प्रधान
भीलवाड़ा। मांडल पंचायत समिति की सदस्य निर्मला जीनगर बुधवार को निर्विरोध मांडल प्रधान चुन ली गई। जीनगर का निर्वाचन प्रधान आशा बैरवा के राजकीय सेवा में जाने से हुए पद रिक्त को लेकर हुआ है।
माण्डल पंचायत समिति के प्रधान पद के लिए बुधवार को हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी निर्मला जीनगर ने उपखंड अधिकारी महिपाल सिंह के समक्ष नामांकन पत्र पेश किया। इस दौरान पूर्व मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर, चुनाव प्रभारी जिला परिषद सदस्य मुरलीधर जोशी व भाजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश जीनगर के साथ ही मांडल क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद थे। जीनगर के अतिरिक्त किसी अन्य प्रत्याशी का नामांकन पत्र पेश नहीं होने पर उपखंड अधिकारी सिंह ने दोपहर एक बजे बागौर की निर्मला जीनगर को निर्विरोध प्रधान पद के लिए निर्वाचित घोषित किया।...
फोटो - http://v.duta.us/J4P8UAAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/EzjreQAA