नार्वे में अंतराष्ट्रीय सम्मेलन में पर्यावरण और विकास पर बात करेंगी देवभूमि की बेटी रिधिमा
नार्वे में बुधवार से शुरू होने जा रहे पर्यावरण के दो दिवसीय सम्मेलन में दून की बेटी रिधिमा भी अपनी आवाज उठाएगी। वह सम्मेलन में पर्यावरण और विकास विषय पर मन की बात करेंगी। इस सम्मेलन के लिए मंगलवार को रिधिमा नार्वे पहुंच गईं हैं।
देहरादून के रायवाला निवासी रिधिमा पांडे वैदिक मोहन डीएवी पब्लिक स्कूल हरिद्वार में आठवीं की छात्रा है। वह पर्यावरण पर लगातार अपनी आवाज उठाने के लिए चर्चाओं में हैं।
हाल ही में दुनिया के उन 16 बच्चों में रिधिमा का भी नाम चर्चाओं में आया था, जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र में अर्जेटीना, टर्की, जर्मनी, फ्रांस और ब्राजील के खिलाफ याचिका दायर की है। इस याचिका में इन बच्चों ने पर्यावरण और बाल अधिकारों की मांग की है।...
फोटो - http://v.duta.us/_pMZdQAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/nQrbvQAA