नालंदा से रजरप्पा जा रही बस चरही घाटी पलटी, 3 की मौत 21 लोग घायल
हजारीबाग. दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में दो महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि 21 लोग घायल हो गए. सभी को सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया है. जहां से दो घायलों को गंभीर स्थिति के कारण रिम्स रांची (RIMS) रेफर कर दिया गया. कुछ को पीएमसीएच (PMCH) पटना भी भेजा गया है. घटना चरही घाटी में बुधवार सुबह घटी. अनियंत्रित होकर बस (Bus) डिवाइडर को तोड़ते हुए पलट गई. बस में सवार लोग बिहार के नालंदा के सिलाव से रामगढ़ स्थित रजरप्पा मंदिर (Rajrappa Temple) मुंडन कराने जा रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंचकर घायलों को हजारीबाग सदर अस्पताल ले गई....
फोटो - http://v.duta.us/c7obtAAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/CTE16QAA