नवरात्र के अंतिम दिन डांडिया की धूम
लक्ष्मणगढ़. कस्बे के बगडिय़ा बाल विद्या निकेतन में मंगलवार को घरेलू व कामकाजी महिलाओं के लिए आयोजित डांडिया उत्सव में महिलाओं ने लुत्फ उठाया। निकेतन सचिव पवन गोयनका, लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार पारीक, वरिष्ठ पार्षद अर्चना पुरोहित तथा महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष विनीता पुजारी के आतिथ्य में हुए कार्यक्रम में महिलाएं देर रात्रि तक थिरकती नजर आई। महिलाओं के लिए स्वादिष्ठ चाट की भी व्यवस्था की गई थी। संस्था प्रधान मधुलिका मिश्रा व मॉन्टेसरी प्रभारी अनिता सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर नागरिक परिषद के महिला प्रकोष्ठ की केंद्रीय अध्यक्ष सुषमा राठी, वर्षा भूत, गीता जोशी, सरिता शर्मा, विनायक स्कूल फतेहपुर की प्राचार्या डॉ मधु शर्मा आदि थे।...
फोटो - http://v.duta.us/v1RDPAAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/G6UJLgAA